Ishq Hua (Aaj Nachle ) / इश्क़ हुआ ही हुआ Lyrics

Are you looking for Ishq Hua (Aaj Nachle ) / इश्क़ हुआ ही हुआ lyrics ? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Ishq Hua (Aaj Nachle ) / इश्क़ हुआ ही हुआ . This awesome song written by आजा नच ले (२००७) and directed by .


हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा, इश्क़ हुआ ही हुआ

पलकों से होठों तक जो राह निकलती है
गुज़रे ना वहाँ से ये तेरी गलती है
रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ

कदमों को संभाले नज़रोंका क्या करें
नज़रों को संभाले तो दिल का क्या करें
दिल को संभाले जुबां
इश्क़ हुआ ही हुआ


Ishq Hua (Aaj Nachle ) / इश्क़ हुआ ही हुआ - Song Info.

( )
Singer:
Music Directors:
Lyricists: आजा नच ले (२००७)