Aao Phir Se Diya Jalaye / आओ फिर से दिया जलाएँ Lyrics

Are you looking for Aao Phir Se Diya Jalaye / आओ फिर से दिया जलाएँ lyrics ? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Aao Phir Se Diya Jalaye / आओ फिर से दिया जलाएँ . This awesome song written by () and directed by .


आओ फिर से दिया जलाएँ

भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़े
बुझी हुई बाती सुलगाएँ

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्तमान के मोहजाल में
आनेवाला कल न भुलाएँ


आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज्र बनाने
नवा दधीचि हड्डियाँ गलाएँ


Aao Phir Se Diya Jalaye / आओ फिर से दिया जलाएँ - Song Info.

( )
Singer:
Music Directors:
Lyricists: ()