Chalte Chalte Mere Ye Geet Yaad Rakhna - चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना Lyrics

Are you looking for Chalte Chalte Mere Ye Geet Yaad Rakhna - चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना lyrics form movie Chalte Chalte ( 1976 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Chalte Chalte Mere Ye Geet Yaad Rakhna - चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना sung by our favourite singer Kishore Kumar. This awesome song written by Amit Khanna and directed by Bappi Lahiri.


चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते, बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

प्यार करते, करते हम तुम कही खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना

बीच राह में दिलबर, बिछड जाए कभी हम अगर
और सूनी सी लगी तुम्हें, जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे, तुम यूँ ही बुलाते रहना


Chalte Chalte Mere Ye Geet Yaad Rakhna - चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना - Song Info.

Chalte Chalte ( 1976 )
Singer: Kishore Kumar
Music Directors: Bappi Lahiri
Lyricists: Amit Khanna
 Hindi Song