Hum Tum - हम तुम Lyrics

Are you looking for Hum Tum - हम तुम lyrics form movie Hum Tum ( 2004 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Hum Tum - हम तुम sung by our favourite singer Alka Yagnik - Babul Supriyo. This awesome song written by Prasoon Joshi and directed by Jatin - Lalit.


साँसों को साँसों में ढ़लने दो जरा
धीमी सी धडकन को बढ़ने दो जरा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाये हम, हम तुम, तुम, हम तुम

आँखों में हम को उतरने दो जरा
बाहों में हम को पिघलने दो जरा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाये हम, हम तुम, तुम, हम तुम

सलवटे कहीं, करवटें कहीं
फैल जाए काजल भी तेरा
नजरोंमें हो गुजरता हुआ, ख्वाबों का कोई काफ़िला
जिस्मों को, रूहों को जलने दो जरा
शर्म-ओ-हया को मचलने दो जरा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाये हम, हम तुम, तुम, हम तुम

छू लो बदन मगर इस तरह जैसे सुरीला साज हो
अंधेरे छुपे तेरी जुल्फ में खोलों की रात आज़ाद हो
आँचल को सीने से ढ़लने दो जरा
शबनम की बूँदे फिसलने दो जरा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाये हम, हम तुम, तुम, हम तुम


Hum Tum - हम तुम - Song Info.

Hum Tum ( 2004 )
Singer: Alka Yagnik - Babul Supriyo
Music Directors: Jatin - Lalit
Lyricists: Prasoon Joshi
 Hindi Song