Mujhko Apne Gale Laga Lo - मुझको अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही Lyrics

Are you looking for Mujhko Apne Gale Laga Lo - मुझको अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही lyrics form movie Humrahi ( 1963 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Mujhko Apne Gale Laga Lo - मुझको अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही sung by our favourite singer Mubarak Begum - Mohammad Rafi. This awesome song written by Hasrat Jaipuri and directed by Shankar Jaikishan.


मुझको अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही
तुम को क्या बतलाऊँ मैं के तुमसे कितना प्यार है

जब तुम मुझ से दूर रहते हो जिया मेरा घबराता है
नींद आँखों से उड़ जाती है, चाँद अगन बरसाता है
दोनों पहलू जल जाते है, आग में आग लगाता है
जैसे तडपे बिन जल मछली, प्यार मुझे तडपाता है
इस उलझन से मुझको बचा लो, ऐ मेरे हमराही

जिन राहों पर हंस के चलो तुम फूल वहा खिल जाते है
दम लेने को जहा रुको तुम मधुशाले बन जाते है
तुम को छूकर पवन झकोरे खुशबू लेकर जाते है
लेकिन हम तो देख के सूरत दिल थामे रह जाते है
दिल से दिल के तार मिला लो, ऐ मेरे हमराही

जब तक तुमको मैं ना देखू चैन मुझे कब आता है
खोज में तेरी मन का पंछी दूर कही खो जाता है
जब तुम मुझको मिल जाती हो दर्द दवां बन जाता है
वर्ना तुम बिन सारा जीवन सूना बन कहलाता है
हर मंजिल पर मुझको संभालो, ऐ मेरे हमराही


Mujhko Apne Gale Laga Lo - मुझको अपने गले लगा लो, ऐ मेरे हमराही - Song Info.

Humrahi ( 1963 )
Singer: Mubarak Begum - Mohammad Rafi
Music Directors: Shankar Jaikishan
Lyricists: Hasrat Jaipuri
 Hindi Song