Jis Desh Mein Ganga Behti Hai - जिस देश में गंगा बहती है Lyrics

Are you looking for Jis Desh Mein Ganga Behti Hai - जिस देश में गंगा बहती है lyrics form movie Jis Desh Men Ganga Behti Hai ( 1960 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Jis Desh Mein Ganga Behti Hai - जिस देश में गंगा बहती है sung by our favourite singer Mukesh. This awesome song written by Shailendra and directed by Shankar Jaikishan.


होठों पे सच्चाई रहती है, जहाँ दिल में सफाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा बहती है

मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े में गुज़ारा होता है
बच्चों के लिए जो धरती माँ, सदियों से सभी कुछ सहती है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते है, इंसान को कम पहचानते है
ये पूरब है, पूरबवाले, हर जान की किमत जानते हैं
मिलजुल के रहो और प्यार करो, एक चीज़ यही जो रहती है

जो जिससे मिला सीखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिए अंधे हो कर, रोटी को नहीं पूजा हमने
अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है


Jis Desh Mein Ganga Behti Hai - जिस देश में गंगा बहती है - Song Info.

Jis Desh Men Ganga Behti Hai ( 1960 )
Singer: Mukesh
Music Directors: Shankar Jaikishan
Lyricists: Shailendra
 Hindi Song