Khoya Khoya Tha Duniya ki Rahon Mein - खोया खोया था दुनिया की राहों में Lyrics

Are you looking for Khoya Khoya Tha Duniya ki Rahon Mein - खोया खोया था दुनिया की राहों में lyrics form movie Shabd ( 2005 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Khoya Khoya Tha Duniya ki Rahon Mein - खोया खोया था दुनिया की राहों में sung by our favourite singer Sunidhi Chauhan - Sonu Nigam. This awesome song directed by Vishal-Shekhar.


आग कभी कभी रोशनी, कही कही शोर, रौनके
कहीं आग आग, कहीं धुआँ धुआँ
कभी आस पास, कभी यहां वहां
कभी शोर हो तुम, कभी मौन हो तुम, कौन हो तुम ?
दर्द से गहरे, सोच से उंचे
प्यार से उझले, नक्श तुम्हारे ज़हन में मेरे, धुन्दले धुन्दले

खुद से अन्जान हूँ मैं, खुद से बेगना
क्या देखती है तुम्हारी नज़र मुझको बताना

दो आंखे है, आंखों में क्या है
एक चेहरा है, किसका चेहरा है
पूछो अपने दिल से पूछो, पूछो हवाओं से
खोया खोया था दुनिया की राहों में
तुझ से मिल के हूँ मैं खोया, तेरी निगाहों में

तुम्हें नाम दिया है मैने एक, तुम्हें शक्ल दे रहा हूँ मैं अब
मासूम नज़र, भोला चेहरा, हसते हुए लब, एक शब्द हो तुम
कोई सच हो तुम, या उल्झा हुआ खयाल हो
फिलहाल तुम एक सवाल हो

क्या हुआ, हुआ क्या ऐसे कैसी ये हलचल है
बदला हुआ है, तेरे आने से जहां
कुछ ना कहो तुम, क्यों ना कहूँ मैं
खो ना जाऊँ तेरी बातों की बाहों मैं

जिसकी तस्वीर निगाहो में, तस्वीर में देखे रंग कई
रंगों में मौसम बहार का, तेरी जीत का, मेरी हार का
इन्कार का, इंतज़ार का, इकरार का, तकरार का
भीगा सा एक रंग प्यार का

क्या हो तुम, ये तुम बताओ तुम ने क्या जाना है
जाना के तुम हो, चलो जाना तो सही
अब तो बताओ, यूँ ना सताओ
हो ना जाए ना सोचा था खयालों में

तेरी सादगी अनमोल है, किरदार बेमिसाल है
तू जो भी है लाजवाब है, तू खयाल है या एक सवाल है
तेरे सामने जो भी आएगा, उसे तुझसे प्यार हो ही जाएगा


Khoya Khoya Tha Duniya ki Rahon Mein - खोया खोया था दुनिया की राहों में - Song Info.

Shabd ( 2005 )
Singer: Sunidhi Chauhan - Sonu Nigam
Music Directors: Vishal-Shekhar
Lyricists:
 Hindi Song