Hoke Majboor Mujhe - होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा Lyrics

Are you looking for Hoke Majboor Mujhe - होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा lyrics form movie Haqeeqat ( 1964 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Hoke Majboor Mujhe - होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा sung by our favourite singer Mohammad Rafi - Manna Dey - Talat Mehmmod - Bhupinder. This awesome song written by Kaifi Azmi and directed by Madan mohan.


होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
ज़हर चुपके से दवां जानके खाया होगा

दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाये होंगे
अश्क़ आँखोंने पिये और ना बहाये होंगे
बंद कमरे में जो खत मेरे जलाये होंगे
एक एक हर्फ़ जबीन पर उभर आया होगा

उसने घबराके नज़र लाख बचाई होगी

दिल की लूटती हुयी दुनिया नज़र आयी होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी
हर तरफ मुझको तडपता हुआ पाया होगा

छेड़ की बात पे अरमां मचल आये होंगे
ग़म दिखावे की हँसी में उबल आये होंगे
नाम पर मेरे जब आँसू निकल आये होंगे
सर ना काँधे से सहेली के उठाया होगा

जुल्फ़ ज़िद करके किसी ने जो बनाई होगी
और भी ग़म की घटा मुखड़े पे छाई होगी
बिजली नजरों ने कई दिन ना गिराई होगी
रंग चेहरे पे कई रोज़ ना आया होगा


Hoke Majboor Mujhe - होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा - Song Info.

Haqeeqat ( 1964 )
Singer: Mohammad Rafi - Manna Dey - Talat Mehmmod - Bhupinder
Music Directors: Madan mohan
Lyricists: Kaifi Azmi
 Hindi Song