Savere Ka Suraj Tumhare Liye Hai - सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है Lyrics

Are you looking for Savere Ka Suraj Tumhare Liye Hai - सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है lyrics form movie Ek Bar Mooskura Do ( 1972 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Savere Ka Suraj Tumhare Liye Hai - सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है sung by our favourite singer Kishore Kumar. This awesome song directed by O. P. Nayyar.


सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है
के बुझते दिये को ना तुम याद करना
हुये एक बीती हुई बात हम तो
कोई आँसू हम पर ना बरबाद करना

तुम्हारे लिये हम, तुम्हारे दिये हम
लगन की अगन में अभी तक जले हैं
हमारी कमी तुम को महसूस क्यों हो
सुहानी सुबह हम तुम्हें दे चले हैं
जो हर दम तुम्हारी खुशी चाहते हैं
उदास होके उनको ना नाशाद करना

सभी वक़्त के आगे झुकते रहे हैं
किसी के लिये वक़्त झुकता नही है
बड़ी तेज़ रफ़्तार है जिदगी की
किसी के लिये कोई रुकता नहीं है
चमन से जो एक फूल बिछड़ा तो क्या है
नये गुल से गुलशन तो आबाद करना

चराग अपनी धरती का बुझता है जब भी
सितारे तो अंबर के रोते नही हैं
कोई नाव तूफान में जब डूबती है
किनारे तो सागर के रोते नही हैं
हैं हम डोलती नाव डूबे तो क्या है
किनारे हो तुम, तुम ना फरियाद करना


Savere Ka Suraj Tumhare Liye Hai - सवेरे का सूरज तुम्हारे लिये है - Song Info.

Ek Bar Mooskura Do ( 1972 )
Singer: Kishore Kumar
Music Directors: O. P. Nayyar
Lyricists:
 Hindi Song