Suraj Hua Maddham, Chand Jalne Laga - सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा Lyrics

Are you looking for Suraj Hua Maddham, Chand Jalne Laga - सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा lyrics form movie Kabhi Khushi Kabhie Gham 2001) ( )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Suraj Hua Maddham, Chand Jalne Laga - सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा sung by our favourite singer Sonu Nigam - Alka Yagnik. This awesome song written by Anil Pandey and directed by Jatin - Lalit.


सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा
आसमां ये हाए, क्यों पिघलने लगा
मैं ठहरा रहा, जमीं चलने लगी
धडका ये दिल, सांस थमने लगी
क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना ......

सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा
आसमां ये हाए, क्यों पिघलने लगा
मैं ठहरी रही, जमीं चलने लगी
धडका ये दिल, सांस थमने लगी
क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना ......

है खूबसुरत ये पल, सबकुछ रहा है बदल
सपनें हकिकत में जो ढ़ल रहे हैं
क्या सदियों से पूराना, है रिश्ता ये हमारा
के जिस तरह तुमसे हम मिल रहे हैं
यूँ ही रहे हरदम प्यार का मौसम
यूँ ही मिलो हमसे, तुम जनम जनम
मैं ठहरा रहा, जमीं चलने लगी

तेरे ही रंग से यूँ मैं तो रंगी हूँ सनम
पा के तुझे खुद से भी खो रही हूँ सनम
ओ माहीया, वे तेरे ईश्क में
हाँ डूब के पार मैं हो रही हूँ सनम
सागर हुआ प्यासा, रात जगने लगी
शोलोंके दिलमें भी आग जलने लगी
मैं ठहरी रही, जमीं चलने लगी

जलता रहें सूरज चाँद रहें मध्यम
ये ख्वाब है मुश्किल ना मिल सकेंगे हम


Suraj Hua Maddham, Chand Jalne Laga - सूरज हुआ मद्धम,चांद जलने लगा - Song Info.

Kabhi Khushi Kabhie Gham 2001) ( )
Singer: Sonu Nigam - Alka Yagnik
Music Directors: Jatin - Lalit
Lyricists: Anil Pandey
 Hindi Song