Bachche Man Ke Sachche - बच्चे मन के सच्चे Lyrics

Are you looking for Bachche Man Ke Sachche - बच्चे मन के सच्चे lyrics form movie Do Kaliyan ( 1968 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Bachche Man Ke Sachche - बच्चे मन के सच्चे sung by our favourite singer Lata Mangeshkar - Mohammad Rafi. This awesome song written by Saahir Ludhiyanvi and directed by Ravi.


बच्चे मन के सच्चे, सारे जग की आँख के तारे
ये वो नन्हे फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे

खुद रूठे, खुद मन जाये, फिर हमजोली बन जाये
झगड़ा जिसके साथ करें, अगले ही पल फिर बात करें
इनको किसी से बैर नहीं, इनके लिये कोई ग़ैर नहीं
इनका भोलापन मिलता है सबको बाँह पसारे

इन्सां जब तक बच्चा है, तब तक समझो सच्चा है
जूँ जूँ उसकी उमर बढ़े, मन पर झूठ का मैल चढ़े
क्रोध बढ़े, नफ़रत घेरे, लालच की आदत घेरे
बचपन इन पापों से हटकर अपनी उमर गुज़ारे

तन कोमल मन सुन्दर है, बच्चे बड़ों से बेहतर हैं
इनमें छूत और छात नहीं, झूठी जात और पात नहीं
भाषा की तक़रार नहीं, मज़हब की दीवार नहीं
इनकी नज़रों में एक हैं मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे


Bachche Man Ke Sachche - बच्चे मन के सच्चे - Song Info.

Do Kaliyan ( 1968 )
Singer: Lata Mangeshkar - Mohammad Rafi
Music Directors: Ravi
Lyricists: Saahir Ludhiyanvi
 Hindi Song