Phoolon Ka Taaron Ka (Hare Rama Hare Krishna) / फूलों का तारों का सबका कहना है Lyrics

Are you looking for Phoolon Ka Taaron Ka (Hare Rama Hare Krishna) / फूलों का तारों का सबका कहना है lyrics form movie Hare Rama Hare Krishna ( 1971 )? If Yes, then you have reached at right place because here we have shared lyrics of most popular song Phoolon Ka Taaron Ka (Hare Rama Hare Krishna) / फूलों का तारों का सबका कहना है sung by our favourite singer Kishore Kumar. This awesome song written by Anand Bakshi and directed by Rahul Dev Burman.


फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है

जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर
तब से सारे जीवन के सपनें हैं चूर
आँखों में नींद ना मन में चैना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है

देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल
मैं ना भूला तू कैसे मुझको गई भूल
आ मेरे पास आ कह जो कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है

जीवन के दुखों से यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बच के सच से गुज़रते नहीं हैं
सुख की है छाँव तो दुःख भी सहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है


Phoolon Ka Taaron Ka (Hare Rama Hare Krishna) / फूलों का तारों का सबका कहना है - Song Info.

Hare Rama Hare Krishna ( 1971 )
Singer: Kishore Kumar
Music Directors: Rahul Dev Burman
Lyricists: Anand Bakshi